डिब्रूगढ़ के दिनजॉय चाय बागान में पांच की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
डिब्रूगढ़ (असम), 17 अगस्त (हि.स.)। असम के डिब्रूगढ़ जिले के दिनजॉय चाय बागान में पिछले एक सप्ताह में एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हीट स्ट्रोक और अन्य बीमारियों के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी है। जानकारी के अनुसा
डिब्रूगढ़ के दिनजॉय चाय बागान में पांच लोगों की मौत के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।


डिब्रूगढ़ (असम), 17 अगस्त (हि.स.)। असम के डिब्रूगढ़ जिले के दिनजॉय चाय बागान में पिछले एक सप्ताह में एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हीट स्ट्रोक और अन्य बीमारियों के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

जानकारी के अनुसार, अचानक चाय बागान में गैस्ट्रोएंटेराइटिस के कई मामले सामने आने पर मेडिकल टीम और डॉक्टरों को वहां भेजा गया। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही एक बच्चे, एक महिला और एक बुजुर्ग सहित पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। मृतकों में कार्तिक मिर्धा (12), रीता मुरे (70), राजीव नायक (17), आयशा मिर्धा (30) और जयंती राजपूत (60) शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से दो की मौत गैस्ट्रोएंटेराइटिस से हुई है। एक व्यक्ति की मौत फुटबॉल खेलते समय हीट स्ट्रोक से हुई, एक की लगातार उल्टी होने से और एक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी मौतें गैस्ट्रोएंटेराइटिस से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ज़िले में इस बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं।

रोग के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। ओआरएस पैकेट वितरित किए जा रहे हैं और मेडिकल टीम घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि डायरिया जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या आशा, एएनएम अथवा स्वास्थ्यकर्मियों से संपर्क करने को कहा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश