बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
बलौदाबाजार, 17 अगस्त (हि. स.)। प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्ति के निकट परिजन के लिए 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने रविवार को यह स्वीकृति प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिजन सुनी
कलेक्टर दीपक सोनी समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए


बलौदाबाजार, 17 अगस्त (हि. स.)। प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्ति के निकट परिजन के लिए 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने रविवार को यह स्वीकृति प्रदान की हैं।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिजन सुनीता बाई पति गंगा प्रसाद , निवासी ग्राम बेल्हा, तहसील पलारी के पुत्र आशीष का बिच्छू काटने से मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर