Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 17 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण के प्रति युवाओं की संवेदना को समर्पित युवा संवाद महोत्सव रविवार को श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट नवादा कार्यालय परिसर स्थित स्व जेहल प्रसाद सभागार में संपन्न हुआ ।जिसकी अध्यक्षता छात्र संघ के जिलाध्यक्ष कुंदन राय ने की । कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक विभा देवी ने किया, जबकि मंच पर युवा नेत्री और जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का आगाज स्वागत सत्र से हुआ जिसमे जिले के प्रत्येक पंचायत से आये छात्र नेताओं ने विधायक विभा देवी को फलदार और फूलदार वृक्ष एवं राधा कृष्ण के तैलीय चित्र समर्पित कर स्वागत किया । द्वितीय सत्र की शुरुआत पुराने समाजवादी नेता और स्व कृष्णा प्रसाद के ज़माने के साथी अनिल प्रसाद सिंह ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के संघर्षों और उनकी राजनीतिक विरासत को विस्तार से रखा ।
युवाओं के हवाले मंच से सभी वक्ताओं ने विधायक विभा देवी के कार्यकाल की उपलब्धियों और राजवल्लभ प्रसाद के अवदानों की खुलकर सराहना की । अचानक पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद का आगमन सभा स्थल पर हुआ तो नवजवानों के नारों से पूरा परिसर गूँज उठा । आठ मिनट के भाषण में उन्होंने युवाओं को सन्देश दिया कि नेता बनना सबसे कठिन कार्य है क्योंकि रियल नेता कभी भी झूठ और फरेब का सहारा नहीं लेता है । उन्होंने कहा सत्य और निष्ठा के साथ जो भी कार्य करेगा उसे मेरा साथ हमेशा मिलता रहेगा ।
उन्होंने भ्रष्टाचार तथा जात-पात के विरुद्ध संघर्ष आह्वान किया है। किसी भी राजनीतिक चालबाजियों से सतर्क करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी की बात पर प्रभावित होने के पहले 10 बार स्वंय सोचना चाहिए और बीस बार लोगों के साथ विचार विमर्श करके सोचना चाहिए चाहे मेरी ही बात क्यों न हो । सभा को रजौली विधायक प्रकाशवीर और निशा चौधरी ने भी संबोधित किया । विधायक विभा देवी ने अपने भाषण में युवा शक्ति का अभिनन्दन करते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहने का सन्देश दिया और स्वच्छ नवादा , सुंदर नवादा और विकसित नवादा बनाने में संपूर्ण योगदान का भरोसा दिया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन