सैनिक स्कूल तिलैया के 26 कक्षाओं में स्मार्ट इंटरैक्टिव पैनल लगा
छात्रों को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रखा जाएगा: अन्नपूर्णा कोडरमा, 17 अगस्त (हि.स.)। सैनिक स्कूल तिलैया में डिजिटल शिक्षा का नया दौर शुरू हो गया। रविवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने संयुक्त रूप से स्मार्ट इंटर
Sst


छात्रों को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रखा जाएगा: अन्नपूर्णा

कोडरमा, 17 अगस्त (हि.स.)। सैनिक स्कूल तिलैया में डिजिटल शिक्षा का नया दौर शुरू हो गया। रविवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने संयुक्त रूप से स्मार्ट इंटरैक्टिव क्लास का उद्घाटन किया। इस पहल से छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से पढ़ाई का नया अनुभव मिलेगा। केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएसआर फंड के करीब 70 लाख रुपये की लागत से 26 कक्षाओं में स्मार्ट पैनल लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार यह पहल छात्रों की शिक्षा को और अधिक गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से की गई है। डिजिटल क्लासरूम से छात्रों को विषयों को समझने और सीखने की प्रक्रिया में सरलता होगी। कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर सैनिकों का नमन किया।

वहीं स्कूल के प्राचार्य कर्नल आर. मोहन राव ने उन्हें शॉल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्मार्ट कक्षाओं से कैडेट न केवल तकनीकी रूप से दक्ष होंगे, बल्कि ऑनलाइन शिक्षा का भी लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सैनिक स्कूल तिलैया के छात्रों को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रखा जाएगा।

देश में सबसे बड़ा सैनिक स्कूल

झारखंड का सैनिक स्कूल तिलैया झारखंड का एकमात्र और देश का सबसे बड़ा सैनिक स्कूल माना जाता है। यहां छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है और छात्राओं को भी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। इस संस्थान से हर साल बड़ी संख्या में कैडेट एनडीए में चयनित होते हैं। स्कूल के सैकड़ों पूर्व छात्र भारतीय रक्षा सेवाओं और अन्य उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस स्कूल की झारखंड ही नहीं, पूरे देश में विशेष पहचान प्राप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर