धामपुर में नकाबपोश दबंगों ने बुलडोजर से ध्वस्त की दो दुकानें
बिजनौर,17 अगस्त (हि.स.)। जनपद बिजनौर में धामपुर कस्बे के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में आधी रात को नकाबपोश दबंगों की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में कुछ नकाबपोश लोगों ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस घ
ध्वस्त की दुकानें


बिजनौर,17 अगस्त (हि.स.)। जनपद बिजनौर में धामपुर कस्बे के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में आधी रात को नकाबपोश दबंगों की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में कुछ नकाबपोश लोगों ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह कार्रवाई इतनी तेजी से और चुपके से की गई कि स्थानीय लोगों को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब मोहल्ले वालों ने दुकानों का मलबा देखा, तो इलाके में सनसनी फैल गई। दुकान मालिकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर का माहौल है। वायरल वीडियो में नकाबपोश बुलडोजर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो रात के समय दुकानों को तोड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र