Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 17 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) युवा मोर्चा की ओर से साकची गोलचक्कर पर रविवार को एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य झारखंड में रह रहे एससी और ओबीसी वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण-पत्र जारी करवाने की मांग को लेकर आवाज उठाना था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि झारखंड के कई जिलों में तीन से चार पीढ़ियों से बसे हुए एससी और ओबीसी वर्ग के लोगों को आज भी जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। विभाग यह कहते हुए उनके प्रमाण-पत्र को निरस्त कर देता है कि वे अन्य राज्यों से आए हुए लोग हैं।
डॉ. पांडेय ने जोर देते हुए कहा कि जब ये लोग कई पीढ़ियों से झारखंड में रह रहे हैं और अपने मूल राज्यों से उनका नाता पूरी तरह समाप्त हो चुका है, तो उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित करना अन्याय है। यदि उन्हें जाति प्रमाण-पत्र नहीं मिलेगा, तो आरक्षण का लाभ भी उनसे छिन जाएगा और संविधान में वर्णित प्रावधान केवल कागजी साबित होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में जातिगत जनगणना और आरक्षण सीमा बढ़ाने की कवायद भी बेअसर साबित हो जाएगी।
उन्होंने सरकार से तत्काल पहल कर झारखंड में एससी और ओबीसी वर्ग को जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल और सुनिश्चित करने की मांग की। डॉ. पांडेय ने यह भी घोषणा की कि एनसीपी युवा मोर्चा पूरे झारखंड में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करेगा और लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।
कार्यक्रम में अनवर हुसैन, सौरभ ओझा, मोहम्मद रिजवान, जितेन्द्र मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, लखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, ललित ढिंगरा और नागा यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक