Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां क्षेत्र के एक नाई से लॉटरी निकलने के नाम पर साइबर ठगों ने 27,567 रुपये की ठगी की। पीड़ित सन्नी की शिकायत पर भट्टूकलां थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में भट्टूकलां निवासी सन्नी पुत्र जयनारायण ने कहा है कि वह गांव में ही नाई का काम करता है। कुछ दिन पहले उसके पास श्री सांवरिया सेठ उपहार योजना, भीलवाड़ा, राजस्थान के नाम से व्हाटसएप मैसेज आया। मैसेज में कहा गया था कि ऑनलाइन टोकन खोला जाएगा और इसके लिए उसे 199 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करके उसके पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजना होगा। इसके बाद उसके व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद उसने उक्त क्यूआर कोड पर फोन पे से 199 रुपये भेज दिए। इसके बाद उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उसकी 2 लाख 15 हजार रुपये की लाटरी लग चुकी है। उसे लाटरी के पूरे पैसे चाहिए या बुलेट बाईक चाहिए। इस पर उसने लाटरी के पैसे लेने की बात कही। शिकायतकर्ता सन्नी ने बताया कि इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि पूरे पैसे लेने के लिए उसे पहले 6160 रुपये प्रोसेसिंग फीस भरनी होगी। इसके बाद उसने भेजे गए क्यूआर कोड पर 6160 रुपये भेज दिए। इसके बाद उससे कहा गया कि उसने 6107 रुपये भेजने थे ना कि 6160 रुपये। इसके बाद उसने दोबारा 6107 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे सिस्टम में खराबी आने की बात कहकर 7650 रुपये भेजने के लिए कहा जोकि उसने ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे इकट्ठे पैसे भेजने की बजाय 650 व 7 हजार अलग-अलग भेजने की बात कही जोकि उसके दोबारा ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उससे 11050 रुपये मांगे गए और बाद में ठग ने अपना फोन नंबर बंद कर दिया। सन्नी ने कहा कि इसके बाद उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने इस बारे साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। युवक ने आरोप लगाया कि ठगों ने लाटरी के नाम पर उससे कुल 27567 रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने अब अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा