सूरजपुर : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विधायक ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
सूरजपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 20 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सूरजपुर जिले में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम हेतु तिलसिवां रोड अटल कुंज समीप स्थित मैदान का तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम के
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विधायक ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा


सूरजपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 20 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सूरजपुर जिले में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम हेतु तिलसिवां रोड अटल कुंज समीप स्थित मैदान का तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिये वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है। आज रविवार काे प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया व जिला पंचायत सभाकक्ष में तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली। जिसमें कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपस्थित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये और तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा की गई।

इस अवसर पर सूरजपुर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी, संदीप अग्रवाल, शशिकांत गर्ग, दीपक गुप्ता, संत सिंह, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय