Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जनपद की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने रविवार काे बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार रामपुर जिले की तीन स्थानों में कप्तान पोल्ट्री फार्म ग्राम सेहोरा तहसील-बिलासपुर, महाराजा पोल्ट्री फार्म ग्राम चन्दायन तहसील-बिलासपुर एवं शर्मा पोल्ट्री फार्म ग्राम बग्गी तहसील-स्वार में कुक्कुट पक्षियों के सैंपल मध्यप्रदेश के आनन्दनगर भाेपाल भेजें गए थे। जांच में एनआईएचएसएडी से एच-5एन-1 एवियन इन्फ्लुएन्जा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने एवं उत्तराखण्ड राज्य में भी एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि के फलस्वरूप उत्तराखण्ड प्रदेश की सीमा से लगे जिलाें में कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पादों के सड़क एवं रेल मार्ग से आवागमन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त निर्देशों के क्रम में जनपद बिजनौर में उत्तराखण्ड राज्य से कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पादों का सड़क एवं रेल मार्ग से आवागमन तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र