फतेहाबाद : रेंटल फ्रॉड के जाल से सावधान, सत्यापन के बिना न करें भुगतान : एसपी
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हाल ही में फतेहाबाद जिले में ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें साइबर अपराधियों ने किराए पर मकान, दुकान अथवा फ्लैट उपलब्ध करवाने के बहाने भोले-भाले नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया है। इस बढ़ती साइबर ठगी को गंभीरता से लेते ह
फतेहाबाद। एसपी सिद्धांत जैन।


फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हाल ही में फतेहाबाद जिले में ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें साइबर अपराधियों ने किराए पर मकान, दुकान अथवा फ्लैट उपलब्ध करवाने के बहाने भोले-भाले नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया है। इस बढ़ती साइबर ठगी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में फतेहाबाद पुलिस द्वारा आमजन को सतर्क करने हेतु रविवार को एक विशेष जन-जागरूकता एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि ये अपराधी सोशल मीडिया मंचों, प्रॉपर्टी पोर्टल्स एवं व्हाट्सएप जैसे माध्यमों से लोगों से संपर्क साधते हैं। वे अत्यल्प किराया और भरपूर सुविधाओं का लालच देकर फर्जी सम्पत्तियों के चित्र, नकली पहचान पत्र और मनगढ़ंत दस्तावेज साझा करते हैं। इसके पश्चात वे पीडि़त से एडवांस अथवा टोकन मनी के रूप में राशि ऑनलाइन स्थानांतरित करने को कहते हैं। जैसे ही भुगतान हो जाता है, ठग तत्काल संपर्क विच्छेद कर लेते हैं और पीडि़त ठगे जाने का आभास होने पर हाथ मलता रह जाता है। एसपी ने नागरिकों को आग्रह करते हुए कहा कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना प्रत्यक्ष सत्यापन के कोई भी धनराशि अग्रिम रूप से न भेजें। यदि आप किसी भी प्रकार की सम्पत्ति किराये पर लेने के इच्छुक हैं, तो स्वयं स्थल पर जाकर उस संपत्ति का निरीक्षण करें तथा स्वामित्व से संबंधित दस्तावेजों और पहचान पत्रों का विधिवत परीक्षण करें। सभी प्रकार के आर्थिक व्यवहार लिखित अनुबंध और वैध पहचान प्रमाण के साथ ही करें। इसके अतिरिक्त, यदि आपको किसी लिंक, कॉल या दस्तावेज़ पर संदेह हो, तो उसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाने को दें। यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो उसे बिना देर किए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क करना चाहिए, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। एसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी और सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। आपकी छोटी सी सजगता आपकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकती है। जागरूक नागरिक बनें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें और ऐसे अपराधियों के जाल से स्वयं को एवं अपने परिजनों को बचाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा