सारंगढ़ : भालू का शिकार कर मांस खाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
सारंगढ़, 17 अगस्‍त (हि.स.)। सारंगढ़ जि‍ले के बरमकेला वन परिक्षेत्र के छिछपानी 942 पीएफ नंबर से वन्यजीव शिकार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ दो आरोपिताें ने भालू का शिकार कर उसका मांस खाया और सिर व खाल को तालाब में फेंक दिया। कटे हुए सिर और
दो आरोपित गिरफ्तार


सारंगढ़, 17 अगस्‍त (हि.स.)। सारंगढ़ जि‍ले के बरमकेला वन परिक्षेत्र के छिछपानी 942 पीएफ नंबर से वन्यजीव शिकार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ दो आरोपिताें ने भालू का शिकार कर उसका मांस खाया और सिर व खाल को तालाब में फेंक दिया। कटे हुए सिर और खाल तालाब में तैरते मिले, जिससे मामला उजागर हुआ।

पुल‍िस के अनुसार, भालू का शिकार के संबंध में सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद मामला मीडिया तक पहुँचा। इसके बाद विभाग ने कपरतुंगा गाँव के दो आरोपितों जुगलाल सिदार और ज्योतिराम सिदार को आज गिरफ्तार किया है। घटना 13 अगस्त की रात की बताई जा रही है।

उल्‍लेखनीय है कि, बीते कुछ महीनों में प्रदेश में बाघ, तेंदुआ और अब भालू के शिकार जैसी घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। फिलहाल दोनों आरोपितों पर कार्रवाई जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस शिकार में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर