Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज रविवार काे भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ताओं ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, सांसद एवं भाजपा मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय, प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही, प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पाण्डेय, नलिनीश ठोकने, डॉ.विजय शंकर मिश्रा, देवलाल ठाकुर, प्रमोद कुमार शर्मा, टेकेश्वर जैन, डॉ. किरण बघेल, वेदराम जांगड़े, शताब्दी पाण्डेय, केएस चौहान, उज्जवल दीपक मौजूद रहे। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं सांसद व भाजपा मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय ने प्रदेश मीडिया विभाग की नव नियुक्त टीम को बधाई देते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिए एवं आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल