Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 17 अगस्त(हि.स.)।
अररिया जिला युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अफताबुर रहमान ने जिला युवक कांग्रेस कमेटी के अनुशंसा पर इंजीनियर सावन सागर को युवक कांग्रेस का जिला महासचिव मनोनीत किया है।
जिला महासचिव पद पर मनोनयन पर इंजीनियर सावन सागर ने जिला युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के प्रति अपना आभार प्रकट की।मौके पर उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस के जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। रचनात्मक सहयोग देकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा।
जिला युवक कांग्रेस के महासचिव पद पर इंजीनियर सावन सागर के मनोनयन पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा,पूर्व उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद ,आदित्य कुमार ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर