Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चार सुपर जोन और आठ जोन में बांटा गया जिल 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनातबरेली, 17 अगस्त (हि.स.) । 18, 19 व 20 अगस्त को होने वाले आला हजरत उर्स व माँ गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले को चार सुपर जोन और आठ जोन में बांटा गया है। इसके साथ ही 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारियों को दो पालियों में तैनात किया गया है। निर्देश दिए गए कि कोई भी मजिस्ट्रेट तब तक अपनी जगह न छोड़ें, जब तक अगली पाली का मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर न पहुंच जाए।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। अनुपस्थित अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ड्यूटी प्वाइंट का पूर्व निरीक्षण अवश्य करना होगा और किसी समस्या की स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 5812428183 या 5812422202 पर तुरंत जानकारी दी जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी हिदायत दी कि आयोजन स्थल पर लगे बैनर-होर्डिंग इतनी ऊँचाई पर लगाए जाएं कि शोभायात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि जनता से शालीन और संवेदनशील व्यवहार करें ताकि यहां की व्यवस्थाओं की सकारात्मक छवि बाहर जाए।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया गया, उसी तरह उर्स और शोभायात्रा भी सौहार्दपूर्ण तरीके से कराई जाए। बैठक में एडीएम नगर सौरभ दुबे, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम (वि/रा) संतोष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री समेत सभी उपजिलाधिकारी और नामित मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार