एबीएपी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंरना बांगर को मध्य छेत्र का बनाया गया सह संयोजक
जगदलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झरना बांगर सिंह को मध्य क्षेत्र का क्षेत्रीय सह संयोजक बनाये जाने पर अब छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश की सह संयोजक की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर खुशी व्यक्त की ग
झंरना बांगर को मध्य छेत्र का बनाया गया सह संयोजक


जगदलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झरना बांगर सिंह को मध्य क्षेत्र का क्षेत्रीय सह संयोजक बनाये जाने पर अब छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश की सह संयोजक की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर खुशी व्यक्त की गई है। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के संभागीय अध्यक्ष सपन देवांगन ने रविवार काे कहा कि झरना बांगर सिंह के नियुक्ति के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बस्तर वासियों में खुशी है एवं बस्तर जिला का प्रतिनिधित्व का अब सीधे दिल्ली तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त हो गया है। झरना बांगर सिंह को (एबीएपी) को मध्य क्षेत्र का सह संयोजक बनाये पर सपन देवांगन, श्रीनिवास रथ, अर्पित मिश्रा, एल. ईश्वर राव, दिनेश पानीग्राही, अरुण दास, शक्ति सिंह, प्रीति वानखेड़े, अदिति रावत, राहुल पाठक, अंकित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण सभी संगठन एवं समाज प्रमुखों ने बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे