फतेहाबाद : नशे की हालत में सड़क पर गिरा युवक, ऊपर से निकल गई कार
फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू रोड स्थित गांव ढिंगसरा के पास नशे में एक युवक सड़क पर जा गिरा और एक कार उसके ऊपर से निकल गई। इस हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस मामले म
थाना भट्टूकलां


फतेहाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू रोड स्थित गांव ढिंगसरा के पास नशे में एक युवक सड़क पर जा गिरा और एक कार उसके ऊपर से निकल गई। इस हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकात में गांव ढिंगसरा निवासी बुजुर्ग श्रवण ने कहा कि उसके लड़के उमेद का करीब आठ साल पहले तलाक हो गया था। गत दिवस उसे गांव के ही प्रेम सिंह ने फोन कर बताया कि उमेद सिरढ़ान मोड़ के पास मिठाई की दुकान के पास गिरा पड़ा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और वहां घायल अवस्था में पड़े उमेद को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसके बाद जब उसने गांव में लगे कैमरे की फुटेज को चेक किया तो पाया कि रात को उसका लड़का सड़क किनारे घूम रहा था। उमेद नशे की हालत में सड़क पर गिर गया। कुछ देर बाद एक कार फतेहाबाद की तरफ से आई और सड़क पर गिरे उमेद के ऊपर से निकल गई, जिससे उमेद को काफी चोटें आई। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा