Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर के सामने से जेसीआई जगदलपुर सिटी द्वारा आज रविवार सुबह जिले में छात्रों के लिए आयोजित सबसे बड़ी राईड एंड रेस साइकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों एवं शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ इसमे हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियाें का स्वागत किया। इस साइकिल रैली में कक्षा 5 वीं से 9 वीं तक के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मार्ग शहर के प्रमुख चौक चौराहों से गुजरते हुए लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा रहा। सुबह 7 बजे से पंजीयन प्रारंभ हुआ और ठीक 7:45 बजे रेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फ्लैग ऑफ करके हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप्ती कॉन्वेंट स्कूल की बैंड टीम द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, शहर के महापौर संजय पांडे, पूर्व विधायक रेखचंद जैन एवं बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके अलावा नगर के पार्षद कुबेर देवांगन एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया ।
विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता की भावना को सशक्त बनाते हैं। उन्हाेने कहा कि युवाओं के फिटनेस को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए उन्हाेने युवाओं से आह्वान किया कि वे निरंतर खेलों और शारीरिक गतिविधियों से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी ही देश का भविष्य है और यदि वह खेलों में सक्रिय भागीदारी करेगी तो निश्चित रूप से समाज और राष्ट्र दोनों प्रगति की राह पर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम को शहर के लिए जेसीआई जगदलपुर सिटी का प्रेरणादायी पहल बताते हुए उन्होंने इसे सराहनीय कदम कहा और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया। उन्हाेने कहा कि जेसीआई जगदलपुर सिटी ने जिस लगन और भव्यता के साथ इस आयोजन को संपन्न कराया है, वह बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करता है।
आयोजक मंडल ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग और स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिला। उनके सहयोग से ही पूरे मार्ग पर अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकी। कार्यक्रम के दौरान संजय दीवान, राहुल पारेख, मनोज थॉमस, हनुमान डोडिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं जेसीआई जगदलपुर की टीम से अध्यक्ष प्रतिक चिखलिकार, सचिव गौरव डोडिया, कार्यक्रम निदेशक विशाल दुल्हानी के साथ आकाश गुप्ता, तक्ष लुंकड, टीम मेम्बेर्स नितेश सिंह चौहान, श्रीपाल जैन, आकाश चांडक, अनिल माद्दी, नरेंद्र लाहोटी, सूरज कश्यप, विपिन मालवीय, गौतम पारेख, पियूष हेळीवाल, गौतम राव, कुंदन चंदक, यश बोथरा और अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार आदित्य विश्वकर्मा जिन्हें 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान में प्रखर आजाद जिन्हें सात हजार रुपये का नगद पुरस्कार तथा तृतीय स्थान हिमांशु कश्यप में जिन्हें 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही कई प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सहायक पुरस्कार भी दिए गए। शहर के लिए राईड एंड रेस साइकिल रैली पूरे जिले में यह संदेश भी दिया कि स्वस्थ शरीर और अनुशासनपूर्ण जीवन ही सफलता की कुंजी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे