Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण को लेकर सतत कार्य कर रही पीपल्स केयर संस्था ने आज रविवार काे ग्राम पंचायत तितिरगांव में एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव के दो तालाबों की मेड़ पर 21 परिवारों द्वारा 21 पीपल के पौधे पूजा अर्चना के साथ लगाकर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस दाैरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दशरथ कश्यप उपस्थित रहे। वहीं बस्तर सांसद महेश कश्यप ने तितिरगांव स्थित गायत्री शिक्षण संस्थान में पहुंचकर संस्थान परिवार के साथ 11 बादाम के पौधे लगाए और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सांसद महेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि पीपल का वृक्ष सबसे अधिक ऑक्सीजन देने वाला पेड़ है। इसकी आयु लंबी होती है और यह हमारे सनातन संस्कृति व धार्मिक परंपराओं से जुड़ा है । पीपल्स केयर संस्था द्वारा तालाबों के चारों ओर पीपल व नीम के पौधे लगाकर उन्हें मजबूत ट्री-गार्ड से सुरक्षित करने का जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने आगे कहा कि पीपल्स केयर संस्था केवल बस्तर ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में सक्रिय है। यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। सांसद ने संस्था के सभी सदस्यों को इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने कहा तालाब की मेड़ पर पीपल के पौधे लगाने से न केवल तालाब पीढ़ियों तक सुरक्षित रहेगा, बल्कि हमारा सनातन धर्म भी और अधिक मजबूत होगा।
पीपल्स केयर संस्था के प्रमुख सुरेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ आह्वान से प्रेरित होकर संस्था ने अपने कार्यों का विस्तार किया है। संस्था का उद्देश्य सिर्फ पौधारोपण करना ही नहीं, बल्कि पौधे को संरक्षित कर वृक्ष का रूप देना भी है।
पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम सरपंच खिरमनी कश्यप, शौडिक समाज अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रदीप गुहा, मेहरू राम कश्यप, कृष्ण प्रसाद पाणिग्रही, किशोर बघेल, शीला त्रिवेदी, आरएस पिल्लई, टीके शर्मा, जमावती यादव, सुमित्रा निषाद, गायत्री शिक्षण संस्थान के पदाधिकारीगण, बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग एवं पीपल्स केयर संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे