Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 16 अगस्त (हि.स.)। झारखंड में हजारीबाग जिले की बरही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 102 किलो डोडा जब्त किया है। फरार वाहन चालक, वाहन मालिक एवं तस्कर के विरुद्ध बरही थाना में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की वरना कार में संदेहास्पद वस्तु ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) एवं थाना प्रभारी, बरही के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस निरीक्षक हरेन्द्र कुमार सिंह के साथ बरही चौक पर वाहन चेकिंग लगाया गया।
इसी क्रम में एक वरना कार बरही चौक पर आई, जिसे उक्त टीम ने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख कर कार चालक तेजी से अपनी कार को गयाजी रोड की ओर लेकर भागा और पकड़े जाने के डर से कार को तेजी से हरिनगर गली में लगा कर, कार को लॉक कर फरार हो गया।
पुलिस टीम के सदस्यों ने लॉक कार को खोलने का प्रयास किया। लेकिन लॉक नहीं खुला। इसके बाद लॉक कार को क्रेन के माध्यम से थाना लाकर जांच की गयी, तो कार के अंदर 07 बोरा डोडा पाया गया। बरामद डोडा का वजन करीब 102 किलो है।
पुलिस की ओर से फरार वाहन चालक, वाहन के मालिक एवं तस्कर के विरुद्ध बरही थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे