ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, दो घायल
रायपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियाें काे मामूली चोटें आई हैं। यह हादसा चंदनडीह टर्निंग के पास तब हुआ जब तीनों छात्राएं एक्टिवा
ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, दो घायल


रायपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियाें काे मामूली चोटें आई हैं। यह हादसा चंदनडीह टर्निंग के पास तब हुआ जब तीनों छात्राएं एक्टिवा पर सवार होकर इस्कॉन मंदिर से देर रात दर्शन कर अपने हॉस्टल लौट रही थीं। पुल‍िस रव‍िवार को पोस्‍टमार्टम के बाद पर‍िजनों को सौंप देगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा की पहचान भूमि चंद्राकर (निवासी बेमेतरा) के रूप में हुई है, जो रायपुरा स्थित आदर्श डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी और खुशी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के वक्त वह अपनी सहेली अनामिका वैद (निवासी बागबाहरा, महासमुंद) की एक्टिवा पर तीसरी सहेली कामिनी साहू (निवासी बालोद) के साथ इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी।

जब तीनों छात्राएं चंदनडीह टर्निंग से रायपुर की ओर यू-टर्न ले रही थीं, उसी वक्त लोहे से लदा एक 18 चक्का ट्रक उनके पास से गुजर रहा था। तभी अचानक एक्टिवा के बीच में बैठी भूमि चंद्राकर का दुपट्टा ट्रक के पिछले टायर में फंस गया, जिससे वह असंतुलित होकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक्टिवा चला रही अनामिका और पीछे बैठी कामिनी सड़क पर दूर जा गिरीं और उन्हें हल्की चोटें आईं।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आज रव‍िवार को पोस्‍टमार्टम के बाद पर‍िजनों को शव सौंप देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल