तिरंगा लाइटों से जगमगा उठे प्रयागराज के चौराहे एवं सरकारी कार्यालय
प्रयागराज, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रयागराज के चौराहे एवं सरकारी कार्यालय की इमारत तिरंगा लाइटों से जगमग हो गई। इसके साथ ही देश की महान विभूतियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तिया भी चमक उठी है। प्रयागराज जिलाधिकारी
तिरंगा लाइटों से जगमग प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इमारत इंदिरा भवन


तिरंगा लाइटों से जगमग प्रयागराज के सिविल लाइंस सुभाष चौराहे का छाया चित्र


प्रयागराज, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रयागराज के चौराहे एवं सरकारी कार्यालय की इमारत तिरंगा लाइटों से जगमग हो गई। इसके साथ ही देश की महान विभूतियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तिया भी चमक उठी है।

प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति जागृत करने के लिए सभी चौराहों को तिरंगा लाइटे लगाकर चमका दिया है। इसके साथ ही साथ प्रयागराज नगर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महान विभूतियों की मूर्तियों को साफ—सफाई करके वहां भी तिरंगा लाइट लगाने का काम किया है।

बता दें कि नगर के सिविल लाइन, कटरा, सोहबतियाबाग, आनंद भवन, चौक, जानसेनगंज, सुलेमसराय, फाफामऊ, तेलियरगंज, गोविंदपुर पर तिरंगा झंडा सहित विभिन्न सामान बेचने के लिए दुकाने सज गई है।

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व विभिन्न सामाजिक संगठन तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर दो दिन पूर्व से ही राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली है और गुरुवार को तिरंगा वितरण भी करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल