भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, डीएम-एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ निकाली रैली
उरई, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व गुरुवार की सुबह उरई नगर में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ शिरकत की। यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू
तिरंगा यात्रा निकालते डीएम व एसपी


उरई, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व गुरुवार की सुबह उरई नगर में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ शिरकत की। यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर टाउनहॉल तक करीब 5 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई, जिसमें देशभक्ति के गीतों और भारत माता की जय के जयकारों से पूरा माहौल देशप्रेम से गूंज उठा।

जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने इस अवसर पर कहा, कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है। यह यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करती है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करती है। वहीं, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा, पुलिस बल देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। आज का यह आयोजन हमारे जवानों के जज्बे और देशप्रेम को दर्शाता है। इस यात्रा में प्रशिक्षु आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के सम्मान में एक जोशीली रैली निकाली। पूरे मार्ग पर लोगों ने खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा के दौरान पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीत बजाए गए, जिससे उत्साह का माहौल और बढ़ गया।

यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की शुरुआत के रूप में देखा गया। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने इसके माध्यम से जनता को राष्ट्रीय पर्व के महत्व से अवगत कराया और सामूहिक उत्साह का संचार किया। इस तिरंगा यात्रा में स्थानीय नागरिकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा