जश्ने आजादी पर उलमा की अपील – मकान, दुकान और मदरसों पर फहराएं तिरंगा
बरेली, 13 अगस्त (हि.स.) । दारुल उलूम गैसे आजम में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात से जुड़े उलमा की गोष्ठी में तिरंगे के सम्मान और जश्ने आजादी को लेकर विशेष आह्वान किया गया। अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 13 से 16 अगस्त तक हर मुसलमान अप
दारुल उलूम गैसे आजम बरेली में जश्ने आजादी को लेकर आयोजित गोष्ठी में तिरंगा फहराने की अपील करते ऑल इंडिया मुस्लिम जमात से जुड़े उलमा।


बरेली, 13 अगस्त (हि.स.) । दारुल उलूम गैसे आजम में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात से जुड़े उलमा की गोष्ठी में तिरंगे के सम्मान और जश्ने आजादी को लेकर विशेष आह्वान किया गया। अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 13 से 16 अगस्त तक हर मुसलमान अपने घर, दुकान, मदरसे और इस्लामी संस्थानों पर तिरंगा फहराए। मदरसों और स्कूल-कॉलेजों में धूमधाम से कार्यक्रम कर बच्चों को आजादी का महत्व बताया जाए।

उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की शान है और देश की आजादी सभी समुदायों के बलिदान से मिली है। अल्लामा फजले हक खैराबादी, मुफ्ती रजा अली खां बरेलवी, अबुल कलाम आजाद समेत हजारों मुजाहिदीन-ए-आजादी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया और बलिदान दिए।

मौलाना गुलाम मोहियूद्दीन हशमती ने कहा कि भारत की संस्कृति सभी धर्मों की परंपराओं से समृद्ध हुई है। मौलाना फारूख नूरी और मौलाना अकबर अली ने आजादी में हिंदू-मुस्लिम योगदान को रेखांकित किया, जबकि मौलाना अबसार रजा हबीबी ने काकोरी शहीदों को नमन किया। समाजसेवी हाजी नाजिम बेग ने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर डाक टिकट और चौराहों के नाम रखने की मांग की।

बैठक में शकील खां, हाजी असरार खां, रोमान अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार