‘नशामुक्त भारत अभियान’ : एमएम कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली शपथ, निकाली जागरूकता रैली
फतेहाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मनोहर मैमोरियल कॉलेज में नशामुक्त भारत अभियान के तहत यूथ रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। यूथ रेडक्रॉस कोर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी कोहली के नेतृत्व में आयोजित इन गतिविध
फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी।


फतेहाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मनोहर मैमोरियल कॉलेज में नशामुक्त भारत अभियान के तहत यूथ रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। यूथ रेडक्रॉस कोर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी कोहली के नेतृत्व में आयोजित इन गतिविधियों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों को बुधवार को जहां नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई गई, वहीं विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्त समाज को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसके अलावा कॉलेज में नशामुक्त समाज विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान मार्च 2026 तक कॉलेज में नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर यूथ रेडक्रॉस संयोजक डॉ. मीनाक्षी कोहली के नेतृत्व में विभिन्न प्राध्यापकों की टीम का गठन किया गया है। इसका शुभारंभ आज कॉलेज में शपथ ग्रहण के साथ किया गया है। इसके बाद हर माह नशामुक्त समाज विषय पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता, डिबेट एवं डेक्लेमेशन, नुक्कड़ नाटक, एग्जीबिशन, पीपीटी, अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को कार्यक्रम की शुरूआत विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज की शपथ के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा डॉ. मीनाक्षी कोहली के नेतृत्व में नशामुक्ति रैली निकालकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और नशे को समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए इससे दूर रहने की अपील की गई। इसके बाद कॉलेज परिसर में कम्प्यूटर विभाग से प्रो. मंजू व प्रो. कान्ता के नेतृत्व में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने नशे को लेकर अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर प्रो. प्रतिभा मखीजा, कैप्टन रजनी वर्मा, प्रो. तारिका नारंग, प्रो. आशा, नितिन सचदेवा, प्रो. मंजू, प्रो. कान्ता, प्रो. रूपिन्द्र सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा