नगर परिषद ने फ्लैट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना को किया रद्द
पश्चिम सिंहभूम, 13 अगस्त (हि.स.)। जिले के मौजा दुंबीसाईं, थाना नंबर 643, प्लॉट नंबर 598 (नया सर्वे प्लॉट नंबर 81) पर प्रस्तावित आवासीय फ्लैट सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना को नगर परिषद चाईबासा ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह निर्णय स
प्रस्तावित आवासीय फ्लैट सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना


प्रस्तावित आवासीय फ्लैट सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना


पश्चिम सिंहभूम, 13 अगस्त (हि.स.)। जिले के मौजा दुंबीसाईं, थाना नंबर 643, प्लॉट नंबर 598 (नया सर्वे प्लॉट नंबर 81) पर प्रस्तावित आवासीय फ्लैट सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना को नगर परिषद चाईबासा ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह निर्णय सचिव, एसपीजी मिशन, चाईबासा से मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब समय पर नहीं मिलने के कारण लिया गया।

नगर परिषद कार्यालय से बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपायुक्तके आदेश पर 17 जुलाई को एसपीजी मिशन से निर्माण योजना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। निर्धारित समयावधि समाप्त होने के बावजूद सचिव, एसपीजी मिशन की ओर से कोई उत्तर नहीं दिया गया, जिससे योजना की वैधता पर प्रश्नचिह्न लग गया।

इसी आधार पर पारित नक्शा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। नगर परिषद, चाईबासा के प्रशासक ने स्पष्ट किया कि जनहित और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। परिषद ने सभी संबंधित पक्षों को सूचना देकर आगे किसी भी प्रकार की निर्माण गतिविधि पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक