Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) छत्तीसगढ़ रायपुर के एनसीसी क्लब द्वारा बुधवार काे नशा मुक्त भारत अभियान 2025 की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में न्यू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक जागरूकता सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ और व्यसनमुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मनोज चोपकर, डीन (एसडब्ल्यू), डॉ. नीरज मन्हास एवं डॉ. जितेंद्र कुमार राउत, फैकल्टी इंचार्ज एनसीसी एनआईटी रायपुर के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान डॉ. डी. सी. झारिया, डॉ. मीना मुर्मू, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
जागरूकता सत्र में ब्रह्माकुमारी, रायपुर की आई बीके सौम्या जी एवं बीके निशा ने शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व करते हुए आत्म-सशक्तिकरण, अनुशासन और सकारात्मक जीवन के महत्व पर प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्रगण व्यक्तिगत रूप से एवं आधिकारिक ऑनलाइन प्रतिज्ञा पोर्टल के माध्यम से शपथ ग्रहण में शामिल हुए। जागरूकता सत्र में प्रेरक संदेश, संवादात्मक चर्चाएँ एवं साथियों के दबाव का मुकाबला करने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के व्यावहारिक सुझाव साझा किए गए।
कार्यक्रम का समापन प्रभावशाली नारा नशे को कहें ना – जीवन को कहें हाँ! के साथ किया गया, जिसने सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त समाज की दिशा में एकजुट होने का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा