Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 13 अगस्त (हि.स.)।
एसआईआर और भ्रष्टाचार के खिलाफ अमौर प्रखंड मुख्यालय में एआईएमआईएम पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया ।धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और प्रदर्शन किया ।धरना को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल ने कहा कि बिहार में अपने निश्चित हार से बौखलाई नीतीश सरकार अब चुनाव आयोग के जरिए गरीबों वंचितों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है ।
उन्हें मताधिकार बढ़ाने और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को तेज करने का आह्वान करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कोई भी योजना संचालित की जाती है । उसमें भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंचल में जमाबंदी कायम करने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली की जाती है,परेशान किया जाता है ।लोगों को जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र उक्त सारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
धरना को प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना मुस्ताक, जैनुल आब्दीन, आजम रब्बानी, ताबीस नैयर आदि सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किया। सभा के बाद पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल द्वारा अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह