Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 13 अगस्त (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत राशन दुकान और जेनरल स्टोर में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां शराब का भंडारण कर व्यापार किया जा रहा था। उक्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयनगर थाना क्षेत्र ग्राम तिलोकरी स्थित महेन्द्र मोदी के राशन दुकान और तेतरौन स्थित प्रकाश यादव उर्फ राजेन्द्र यादव के प्रकाश जेनरल स्टोर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को तिलोकरी और तेतरौन स्थित दोनो दुकानों से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों का अवैध अंग्रेजी शराब कुल 94 पीस (लगभग 25 लीटर) और विभिन्न कम्पनियों का अवैध बीयर कुल 80 पीस (लगभग 47 लीटर) बरामद किया गया। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की कीमत लगभग 30 हजार रूपये है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को ग्राम तिलोकरी और तेतरौन से अवैध रूप से व्यापार करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में जयनगर थाना कांड संख्या- 185/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार लोगों में महेन्द्र मोदी (63) और प्रकाश यादव उर्फ राजेन्द्र यादव (48) वर्ष शामिल हैं।
वहीं छापामारी दल में पुअनि थाना प्रभारी बबलु कुमार सिंह, सअनि आशीष हांसदा और सशस्त्र बल के लोग शामिल थेे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर