बैंक सीडी रेश्यो बढ़ाएं, 45 दिन से अधिक न लटकाएं पत्रावलियां : डीएम
बरेली, 13 अगस्त (हि.स.) । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति/समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने जिन बैंकों का सीडी रेश्यो 60 प्रतिशत से कम है, उसे बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि विकसित भारत-2047 के व
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी अविनाश सिंह


बरेली, 13 अगस्त (हि.स.) । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति/समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने जिन बैंकों का सीडी रेश्यो 60 प्रतिशत से कम है, उसे बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि विकसित भारत-2047 के विजन को साकार करने और जीडीपी बढ़ाने में बैंकों की अहम भूमिका है। बैंक ऋण देंगे तभी लोग स्वरोजगार अपनाएंगे, इसलिए स्वयं सहायता समूहों को ऋण में प्राथमिकता दें।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत विभाग से आई पत्रावलियों के सापेक्ष ऋण वितरण के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि कोई भी पत्रावली 45 दिन से अधिक लंबित न रहे, वरना रिजर्व बैंक व एलडीएम कार्यवाही करेंगे। उपायुक्त उद्योग को बैंकवार कर्मचारी लगाकर पेंडेंसी समाप्त कराने के आदेश दिए।

माटीकला योजना में 4 लक्ष्य के सापेक्ष 3 पत्रावलियां भेजी गईं, जिनमें 1 स्वीकृत और 2 लंबित हैं। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं में वार्षिक लक्ष्य पूरे हो गए। शिक्षा व गृह ऋण अधिक संख्या में स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

बैठक में जनधन योजना के तहत 7074 खाते खोले जाने, जीवन ज्योति बीमा में 3775, सुरक्षा बीमा में 11272 और अटल पेंशन योजना में 1445 नामांकन की जानकारी दी गई। अधिक किसानों की फसल बीमा कराने पर जोर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार