Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 13 अगस्त (हि.स.) । आजादी के महोत्सव के तहत सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन, लेडीज़ विंग और एनजीओ ‘एक उम्मीद’ ने बुधवार को “स्वतंत्रता की पहचान – वॉक ऑफ फ्रीडम” का आयोजन किया। उद्देश्य था—वंचित वर्ग की प्रतिभाशाली बालिकाओं को मंच देना, जहां वे अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास दिखा सकें।
मुख्य आकर्षण रहा स्वनिर्मित परिधानों में बालिकाओं का रैम्प वॉक। प्रतिभागियों ने खुद डिजाइन और तैयार किए वस्त्र पहनकर आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की देशभक्ति और जनमाष्टमी की सांस्कृतिक छटा का सुंदर संगम देखने को मिला। लेडीज़ विंग की सदस्याओं ने “आज की आज़ादी” पर अपने विचार रखे, जबकि “साड़ी की कहानियां – महिलाओं की जुबानी” ने भावुक माहौल बना दिया।
मुख्य अतिथि आशा मूर्ति ने कहा—“अगर बेटियों को अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में नाम कमा सकती हैं।” शिल्पा गुआल ने सामाजिक व आर्थिक आत्मनिर्भरता को असली आज़ादी बताया। चेयरपर्सन अमिता अग्रवाल ने कहा—“यह आयोजन स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता दोनों का प्रतीक है।”
कार्यक्रम का संचालन नीलू मेहंदीरत्ता और धन्यवाद ज्ञापन सचिव अम्बुज गुप्ता ने किया। डॉ. उर्मिला बाजपेयी ने जजमेंट किया। बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित कर राष्ट्रीय गान और जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार