Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 13 अगस्त (हि.स.) । ट्रिपल तलाक के खिलाफ लंबी कानूनी और सामाजिक लड़ाई लड़कर जीत हासिल करने वाली महिलाएं आज गर्व से तिरंगा लहरा रही हैं। बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आला हजरत सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान के नेतृत्व में पीड़ित महिलाओं ने शहर में तिरंगा रैली निकाली। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और चेहरों पर आत्मविश्वास, इन महिलाओं के लिए यह सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि अपने हक और सम्मान का उत्सव था।
निदा खान ने कहा कि ट्रिपल तलाक के दर्द ने उन्हें तोड़ा जरूर, लेकिन हिम्मत नहीं छीन पाई। “हमने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और जीत हासिल की। आज तिरंगा केवल हमारे देश का नहीं, बल्कि हमारे आत्मसम्मान और आज़ादी का भी प्रतीक है।
रैली में शामिल महिलाओं ने जोर देकर कहा कि हर घर, हर दिल और हर हाथ में तिरंगा लहराना चाहिए। इस मौके पर सोसाइटी की टीम ने लोगों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि बराबरी, न्याय और सम्मान के लिए संकल्प का दिन होना चाहिए।
निदा खान, अध्यक्ष, आला हजरत सोसाइटी
“ट्रिपल तलाक के खिलाफ हमारी जीत महिलाओं की असली आज़ादी का पहला कदम थी। तिरंगे के साथ खड़े होकर हम संदेश दे रही हैं कि हर महिला अपने अधिकार के लिए लड़ सकती है और जीत सकती है।”
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार