एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
पूर्वी सिंहभूम, 13 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित वोट चोरी के मामलों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला। साकची रामलीला मैदान से शुरू हुआ यह जुलूस साकची गोलचक्कर तक पहुंचा,
कांग्रेस का मसाल जुलूस


पूर्वी सिंहभूम, 13 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित वोट चोरी के मामलों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला।

साकची रामलीला मैदान से शुरू हुआ यह जुलूस साकची गोलचक्कर तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

जुलूस का नेतृत्व झारखंड युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्यम सिंह ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने जनता को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे, लेकिन आज उन्‍हीं अधिकारों को छीना जा रहा है। उनके मुताबिक, लाखों फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़कर उनसे वोट डलवाए जा रहे हैं, जबकि असली मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।

सत्यम सिंह ने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी इस स्थिति को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर आंदोलन चलाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक