Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 13 अगस्त (हि.स.)। जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चाईबासा नगर में बुधवार को सैनिकों के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष गीता बालमुचू और निवर्तमान वार्ड पार्षद पवन शर्मा ने किया।
यात्रा की शुरुआत बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद कोर्ट रोड स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल, शहीद पार्क में स्वर्गीय राधे सुबंरूई और अंत में पोस्ट ऑफिस चौक पर वीर शहीद स्वर्गीय राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तिरंगा यात्रा देशभक्ति के नारों और झंडों के साथ पूरे नगर में गुजरी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं कोल्हान चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, कौशल विकास केंद्र की छात्राएं, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी जागृति शाखा समेत नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में सतीश पुरी, हेमंत केसरी, प्रताप कटियार, अनूप सुल्तानिया, दुर्गावती बोयपाई, चंद्र मोहन तियू, रूपा दास, मृदुल निषाद, रामानुज शर्मा, अशोक विजयवर्गीय, मनीकांत पोद्दार, राकेश पांडेय, शुभम कुमार ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक