Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 12 अगस्त (हि.स.)। सरकारी मिडिल स्कूल चंदू चक के विद्यार्थियों ने मंगलवार को गांव में एक विशाल तिरंगा रैली निकाली जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ के सदस्य एवं आम नागरिक भी शामिल हुए।
स्कूल परिसर से शुरू हुई तिरंगा रैली गांव के प्रमुख हिस्सों से होते हुए गुजरी। तिरंगा रैली को लेकर विद्यार्थियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला और हर तरफ लोगों में देशभक्ति का जज्बा साफ दिखा। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक राजेश कुमार बिल्ला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूल प्रबंधन की तरफ से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ के सदस्यों एवं आम नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर भी विशेष कार्यक्रम स्कूल में आयोजित किए जाएंगे जिसमें लोगों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह