बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान को विधायक ने दी श्रद्धांजलि
खूंटी, 12 अगस्त (हि.स.)। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को तोरपा प्रखंड के बिरता गांव जाकर बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान बुधवा आईंद को श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
बीएसफ के सेवानिवृत्त जवान को विधायक ने दी श्रद्धांजलि


खूंटी, 12 अगस्त (हि.स.)। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को तोरपा प्रखंड के बिरता गांव जाकर बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान बुधवा आईंद को श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

आरसी चर्च तोरपा के पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनी पूर्ति की अगुवाई में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। श्रद्धांजलि सभा में विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित गांव के लोग शामिल हुए। मौके पर विधायक ने कहा कि बुधवा आईंद अपनी सेवा के दौरान देश की सेवा की। देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने में उन्होंने योगदान दिया। जुबैर अहमद ने कहा कि बुधवा आईंद एक वीर सैनिक थे। उन्हें गोली लगी थी। देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

वहीं श्रद्धांजलि देने वालों में जॉनसन आईंद, राहुल केशरी, अरमान तोपनो, नयन भेंगरा, जेम्स भेंगरा, देवनाथ माघईया, संतोष भगत, अमित साहू ,भोला साहू ,फिरोज खान ,वीरेंद्र कुमार, करमेला आईंद सहित अन्‍य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा