तुलसी सदन में भव्य तिरंगा ‘‘म्यूजिकल कॉन्सर्ट’’ महोत्सव का किया गया आयोजन
प्रतापगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)।हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण में तिरंगा महोत्सव के रूप में तुलसी सदन हादीहाल में भव्य तिरंगा “म्यूजिकल कॉन्सर्ट“ महोत्सव का आयोजन मगंलवार को किया गया। तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम का जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने किया
प्रतापगढ में तिरंगा


प्रतापगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)।हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण में तिरंगा महोत्सव के रूप में तुलसी सदन हादीहाल में भव्य तिरंगा “म्यूजिकल कॉन्सर्ट“ महोत्सव का आयोजन मगंलवार को किया गया।

तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम का जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने किया । तिरंगा महोत्सव सेल्फी प्वाइन्ट पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने सेल्फी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसके मध्य सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बाँधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किये जायेगे। प्रत्येक नागरिक को अपने आवास स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना लगाना है।

झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए, झण्डे को सरकारी अवसर पर फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ सम्मान के साथ उतारना चाहिए। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर रखा जायेगा। झण्डा उतारने के बाद किसी के भी द्वारा फेंका नहीं जायेगा उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए।

विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है तथा हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।

तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम में आत्रेय एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ व संविलियन विद्यालय बलीपुर की छात्राओं द्वारा ‘बड़ा नीक लागे आपन देशवा के माटी’ पर आधारित समूह गीत की प्रस्तुति की गयी।

एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0 प्रसाद, प्रधानाचार्य डा0 विन्ध्याचल सिंह, उप प्रधानाचार्य डा0 मो0 अनीस सहित अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी