पिविटीजी परिवारों के टोलों में बनाएं सडकें : उपायुक्त
खूंटी, 12 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आरसीडी, आरईओ, एनआरईपी, आरडीडी, भवन प्रमंडल सहित अन्य विभा
समयानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करें अभियंता: उपायुक्त


खूंटी, 12 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से आरसीडी, आरईओ, एनआरईपी, आरडीडी, भवन प्रमंडल सहित अन्य विभागों की ओर से संचालित विकास के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस दौरान पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण कार्य, पीएम-अभीम योजनाओं के क्रियान्वयन, सरकारी भवन निर्माण और आवश्यकता अनुसार भवनों के रंग-रोगन, सहित अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन निर्माण कार्यों में भूमि से संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां संबंधित क्षेत्रों के अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्याओं को सुलझाने और कार्य को जल्‍द पूरा करने को कहा। अड़की सहित अन्य क्षेत्रों में रह रहे पिविटीजी परिवारों के टोलों में सड़कों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा