सीआरपीएफ ने निकाली बाइक रैली, लोगों में बांट तिरंगा
खूंटी, 12 अगस्त (हि.स.)। आजादी के 78वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ की 94 बटालियन खूंटी की ओर से मंगलवार को तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली मार्टिन बंगला होते हुए भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, दुर्गा मंदिर से वापस 94 बटालियन सीआरपीएफ कैं
सीआरपीएफ ने निकाली बाइक रैली, राष्टीय ध्वज का किया वितरण


खूंटी, 12 अगस्त (हि.स.)। आजादी के 78वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ की 94 बटालियन खूंटी की ओर से मंगलवार को तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली मार्टिन बंगला होते हुए भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, दुर्गा मंदिर से वापस 94 बटालियन सीआरपीएफ कैंपस में पहुंची। बाइक रैली के माध्यम से भारत सरकार के इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आम नागरिकों के बीच तिरंगा ध्वजों का भी वितरण किया गया और हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्थानीय लोगों को जागरूक करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के साथ राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अपने घर और कार्यालय में तिरंगा फहराकर महोत्सव में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।

अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वालों के योगदान को याद करने के साथ ही लोगों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर में लगाने और भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में उसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना था। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। बाइक रैली में पुष्कर भारद्वाज द्वितीय कमान अधिकारी 94 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जय प्रकाश सिंह उप कमांडेंट, सूबेदार मेजर संजीव कुमार और अन्य जवानों ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनसाधारण को अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा