Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने चुनाव आयोग के मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश की। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने मुख्यालय से चुनाव आयोग के मुख्यालय की ओर बढ़ते उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने कार्यालय के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। इसके विरोध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक जोरदार नारेबाजी की और बैरिकेडिंग तक मार्च किया।
यह विरोध प्रदर्शन दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ था। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शन को अधिक समय तक चलने नहीं दिया और करीब एक बजे सभी प्रमुख पदाधिकारियों और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें दो बसों में भरकर मौके से ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एसआईआर के जरिए जानबूझकर मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं ताकि चुनाव में गड़बड़ी की जा सके।
उल्लेखनीय है कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत अब तक बिहार की वोटर लिस्ट से लगभग 65 लाख नाम हटा दिए गए हैं। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है, जहां कोर्ट ने हटाए गए नामों की विस्तृत जानकारी मांगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर