Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शिक्षण को आकर्षक और इंटरैक्टिव बनाने को लेकर भावी शिक्षकों यानि विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को स्मार्ट बोर्ड/डिजीटल बोर्ड के प्रभावी उपयोग को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज के आईसीटी क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का संचालन क्लब इंचार्ज ललित चोपड़ा ने किया। कार्यशाला में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. गुंजन बजाज ने किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड के प्रयोग से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। वहीं प्रैक्टिकल करके विद्यार्थियों को इसके प्रयोग की भी जानकारी दी गई। कॉलेज के कंप्यूटर अनुदेशक ललित कुमार ने कहा कि स्मार्ट बोर्ड, जिन्हें अक्सर इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड या ई-बोर्ड के रूप में जाना जाता है, शिक्षण को आसान बनाते हैं और साथ ही छात्रों की सीखने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। ये शिक्षकों और छात्रों को एक साथ अध्ययन करने, फाइलें साझा करने, निर्देशात्मक सॉफ्टवेयर का उपयोग करने और ऑनलाइन संसाधनों तक पहुंचने में सक्षम बनाते हैं। स्मार्ट बोर्ड के उद्देश्यों के बारे उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के शिक्षार्थियों को तैयार करने के लिए, शिक्षक कक्षा में स्मार्ट बोर्ड का उपयोग करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा