Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला में मंगलवार को महिला कॉलेज चाईबासा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बी.एड. यूनिट की ओर से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य छात्राओं और नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करना था।
रैली की शुरुआत महिला कॉलेज परिसर से हुई, जिसे कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुंची, जहां छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और जनमानस को ‘हर घर तिरंगा’ के प्रति जागरूक किया।
रैली के बाद, सीआरपीएफ 174 बटालियन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान वॉलंटियर्स ने कमांडेंट मनोज डांग, सेकंड इन कमांडेंट जितेंद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट डी.एन. सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट शांति किस्कू तथा अन्य जवानों को सम्मानपूर्वक हस्तनिर्मित शुभकामना कार्ड भेंट किए।
इस अवसर पर कमांडेंट मनोज डांग ने कहा, देशभक्ति केवल किसी एक विशेष दिन तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें हर दिन अपने देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए कार्ड्स की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. दारा सिंह गुप्ता ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की भावना और महत्व पर प्रकाश डाला। महिला कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो ने सीआरपीएफ अधिकारियों को एनएसएस की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि इस अभियान के तहत तिरंगा रैली के साथ-साथ ऑनलाइन क्विज, रंगोली प्रतियोगिता, लेटर टू जवान और 'सेल्फी विद तिरंगा' जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग के लिए सीआरपीएफ 174 बटालियन का विशेष धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, शिक्षक सितेंद्र रंजन सिंह और बी.एड. सेमेस्टर दाे व तीन के वॉलंटियर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रेया अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोबारक करीम हाशमी ने दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक