Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जनपद में सिरसाकलार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में वैन सवार छह स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह श्री सतगुरु कबीर बाबा साहब विद्यालय की मारुति वैन छात्रों को बैठाकर स्कूल ले जा रही थी। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के भिटारा गांव के पास अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और वैन पेड़ से जा टकराई। हादसे में वैन सवार छह बच्चे घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लाेगाें ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी में हादसा चालक की लापरवाही से हाेने की बात सामने आई है। तहरीर के अनुसार कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा