Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 12 अगस्त (हि.स.) । आजादी का अमृत महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार को शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को अपने घर, कार्यालय, दुकान और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है, ताकि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया जा सके।
अभियान तीन चरणों में 2 से 15 अगस्त तक चल रहा है। पहले चरण का आयोजन 2 से 8 अगस्त, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त और तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक होगा। इसी कड़ी में दूसरे चरण के अंतिम दिन मंगलवार को विकास भवन परिसर से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने रैली का नेतृत्व किया।
रैली में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। तिरंगा हाथों में लिए अधिकारी व कर्मचारी गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, थाना कोतवाली, प्रेमनगर होते हुए सीआई पार्क पहुंचे, जहां रैली का समापन हुआ।
जिलाधिकारी ने अपील की कि 13 से 15 अगस्त तक तीसरे चरण में सभी लोग पूरे सम्मान के साथ अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ ध्वज फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों, क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन करने का अवसर भी है।
पिछले कुछ वर्षों में ‘हर घर तिरंगा’ राष्ट्रीय अस्मिता, गौरव और जनभागीदारी का एक सफल अभियान बन चुका है। शासन का प्रयास है कि तिरंगे के साथ लोगों का भावनात्मक और व्यक्तिगत जुड़ाव और मजबूत हो। इस मौके पर शहर की फिजाओं में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों की गूंज सुनाई देती रही।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार