Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंगलवार काे बस्तर जिले की पुलिस ने शहर के प्रमुख डिवाइडर पॉइंट्स और क्रॉसिंग पर चमकीले ट्रैफिक स्प्रिंग पोस्ट एवं डेलीनेटर लगाए हैं।
रात्रि में अंधेरे के कारण डिवाइडर या क्रॉसिंग स्पष्ट नही दिखने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नया बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय के सामने, गुरुद्वारा के सामने, कोर्ट तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड, कुम्हारपारा रोड समेत करीब 20 स्थानों पर ये उपकरण लगाए गए हैं। रेडियम रिफ्लेक्टर युक्त इन पोस्टों से रात में दूर से ही डिवाइडर और मार्ग का स्पष्ट आभास होगा, जिससे वाहन चालक सही लेन और दिशा में नियंत्रित गति से सफर कर सकेंगे। कार्यवाही के दाैरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, एएसआई कुलदीप सिंह, यतेन्द्र देवांगन और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक संकेतों और नियमों का पालन करें, क्योंकि सुरक्षित सफर ही सुरक्षित जीवन का आधार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे