Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी, स्कूल, ग्राम पंचायत, नगरीय निकायो में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला, जनप्रतिनिधि एवं आमनागरिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
नगर पंचायत वाड्रफनगर में आयोजित तिरंगा रैली में प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते शामिल हुई। हाथों में लहराते तिरंगे और गुंजते देशभक्ति नारे से रैली संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। उन्होंने आमजनों से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आजादी के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाना आवश्यक है। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को देशभक्ति के पाठ पढ़ाने, राष्ट्रीय महत्व के विषयों एवं प्रमुख तिथियों की जानकारी देने पर भी जोर दिया।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत तिरंगा मेला जनपद कार्यालय में लगाया गया। जिसमें ग्राम रामपुर के शारदा महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा तिरंगा का स्टॉल लगाया गया। जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वेच्छा से झंडा खरीदकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने संकल्प लिया।
विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत दहेजवार में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता रैली निकाली और घर, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। साथ ही बताया गया कि देशभक्ति के जैसे स्वच्छता भी जरूरी है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत रनहत, घाघरा, झिंगो, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले भर में विभिन्न जगहों पर तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगे के साथ लोगों की कतारें, देशभक्ति के गीत और नारों की गूंज ने स्वतंत्रता दिवस के पहले जिले को उत्सवमय बना दिया है। जिसमें राष्ट्र प्रेम, एकता और सामाजिक सहभागिता का संदेश दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान चलाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय