मंदिर चोरी कांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} पूर्वी सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम के टेल्को स्थित मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। इस मा
मंदिर में चोरी करने वाले गिरफ्तार


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पूर्वी सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम के टेल्को स्थित मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में परसुडीह और जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी है।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपितों में परसुडीह के गदड़ा न्यू बस्ती बालीडुंगरी निवासी धर्मनाथ वर्मा और जादूगोड़ा के डोमजुड़ी निवासी सचिन पात्रो शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सचिन पात्रो का आपराधिक इतिहास रहा है। वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।

चोरी की घटनाएं टेल्को के खड़ंगाझार स्थित श्री हनुमान मंदिर और टीओपी के पास स्थित विनायगर श्री सुब्रमन्यम स्वामी मंदिर में घटी थीं। पुलिस के अनुसार दोनों मंदिरों में आरोपितों में चारी की वारदात को रात 12 बजे से सुबह तीन बजे के बीच अंजाम दिया था। आरोपितों ने मंदिर की दानपेटीए घंटी और मुकुट चोरी कर लिए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी दल में टेल्को थानेदार प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक सोहन लाल, शशिकांत कुमार, मोहम्मद शरीक अली, मोहम्मद खालिक अहमद और सहायक उप निरीक्षक भुवन महतो समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

---------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक