Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। विधायक सरयू राय ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के साथ बैठक कर मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) की समस्याओं और अवैध गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में मानगो नगर निगम और अक्षेस के उप नगर आयुक्त एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान विधायक ने मानगो और अक्षेस क्षेत्र की पेयजल, कचरा निस्तारण और जल निकासी संबंधी समस्याओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इनकी जड़ में प्रशासनिक शिथिलता है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एक माह के भीतर इन समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाए और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इसमें पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मानगो पेयजल परियोजना को नगर निगम अपने अधीन लेकर बकाया भुगतान, खर्च का अनुमान और पंप सेट से लेकर पाइपलाइन तक की सभी तकनीकी खामियों की रिपोर्ट तैयार कर और उन्हें दूर करने को कहा।
मौके पर अक्षेस क्षेत्र की बस्तियों में पेयजल सुविधा बढ़ाने और सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को टाटा स्टील के नेटवर्क से जोड़ने के लिए कंपनी और नगर निगम के अधिकारियों को जल्द संयुक्त बैठक कर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिया गया।
बैठक में विधायक राय ने कदमा और सोनारी क्षेत्रों में अवैध लॉटरी, मटका, सट्टा, जुआ, लोहा टाल और शराब कारोबार के ठिकानों की सूची उपायुक्त को सौंपी। उन्होंने आरोप लगाया कि कदमा में खरकई नदी से रोजाना अवैध बालू निकासी हो रही है और आधा दर्जन से अधिक ट्रक इसे तड़के बाहर भेजते हैं, जो थाना स्तर की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने सामुदायिक भवनों पर निहित स्वार्थी तत्वों के अवैध कब्जे की शिकायत भी दर्ज कराई।
मौके पर उपायुक्त ने सभी अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पुलिस की मिलीभगत की जांच कराने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक