श्रीमद् भागवत कथा की सफलता को ले निकली कलश यात्रा
नवादा, 12 अगस्त (हि.स.)।नवादा जिले के हिसुआ में शिक्षाविद तथा समाजसेवी रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ राजेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । डॉ राजेंद्र
कलश यात्रा में श्रद्धालु


नवादा, 12 अगस्त (हि.स.)।नवादा जिले के हिसुआ में शिक्षाविद तथा समाजसेवी रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ राजेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया ।

डॉ राजेंद्र साहू ने बताया कि विश्व शांति के उद्देश्य से कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि समाज में सुख समृद्धि के साथ ही ज्ञान का फैलाव हो सके। उन्होंने कहा कि हिसुआ में 13 से 19 अगस्त तक कथा का आयोजन किया गया है। इसमें कथावाचक गौतम जी महाराज का आगमन हो चुका है ।उन्होंने बताया कि कल बुधवार 13 अगस्त से कथा वाचन का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा ।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति होगी ।

उन्होंने कहा कि समाज में सुख शांति लाने के उद्देश्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। ताकि भागवत के ज्ञान से इंसान अपने जीवन को धन्य बना सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन