मुकेश शर्मा ने की शीतला देवी मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग
लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार काे उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राजधानी लखनऊ स्थित मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं साैंदर्यीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आद
मुकेश शर्मा


लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार काे उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राजधानी लखनऊ स्थित मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं साैंदर्यीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में मंदिरों में सुविधाओं का विस्तार एवं सौंदर्यीकरण कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शर्मा ने विशेष रूप से राजाजीपुरम स्थित शीतला देवी मंदिर का उल्लेख करते हुए बताया कि यह आस्था का एक प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण आवश्यक है।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस लोकमहत्व के विषय पर संज्ञान लेते हुए शीतला देवी मंदिर में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने और जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन