बलरामपुर : कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर, 12 अगस्त (हि.स.)।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, सरगुजा, मैनपाट एवं कोरिया के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन आज कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में किया गया। बैठक का आयोजन जिले में ख
कृषि विभाग।


कृषि


बलरामपुर, 12 अगस्त (हि.स.)।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, सरगुजा, मैनपाट एवं कोरिया के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन आज कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में किया गया।

बैठक का आयोजन जिले में खरीफ, रबी एवं ग्रीष्म कालीन मौसम में कृषि के उन्नत तकनिकी के प्रसार और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें सभी सरगुजा संभाग के कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, सरगुजा, मैनपाट एवं कोरिया के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट एवं वर्ष 2025-26 की प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।

जिस पर विभागीय अधिकारियों और समिति के सदस्यों एवं प्रगतिशील कृषकों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया। निदेशक विस्तार सेवाएं, रायपुर डॉ. एस.एस. टुटेजा द्वारा प्राकृतिक खेती के माध्यम से जीराफुल सुगन्धित धान की खेती को अधिक से अधिक बढावा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

साथ ही कृषि महाविद्यालय कोरिया के अधिष्ठाता डॉ. डी.के. गुप्ता द्वारा टमाटर की अच्छी उपज देने वाली किस्म के बारे में जानकारी एवं जैविक खेती को बढावा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़ के डॉ. जी.पी. पैकरा द्वारा फूलों की खेती, मधुमक्खी पालन एवं ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो, स्ट्रॉबेरी पर प्रक्षेत्र परिक्षण का सुझाव दिया गया।

ग्राम पंचायत जाबर के सरपंच उदय राम के द्वारा मधुमक्खी पालन एवं उनके लाभ की जानकारी दी गई। इसके पश्चात् डॉ. एस. एस. टुटेजा द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में संचालित विभिन्न इकाई बीज उत्पादन, शेड नेट, बायो-फ्लोक, आयल पाम, मदर ऑर्चर्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम ” फलदार पौध का रोपण भी किया गया।

बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ गौरव कान्त निगम, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. राजेश चौकसे, कमलेश साहू एवं उपसंचालक कृषि बलरामपुर रामचंद्र भगत, सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर डॉ. अनीष, सहायक संचालक कृषि अंबिकापुर कुंवर साय पैकरा एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, कार्यक्रम सहायक, प्रक्षेत्र प्रबंधक अनिल कुमार सोनपाकर, आरती कुजूर, डॉ. अनूप कुमार पॉल, अर्पण कुमार खलखो, देवेन्द्र कुमार सहित अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय